मध्य विद्यालय लाखोचक में भगवान महावीर व बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निबंध में लेखन व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
चानन : गुरूवार को चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में बाल संसद के द्वारा जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी व भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर निबंध में लेखन व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वर्ग सप्तम के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा अष्टम वर्ग के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।निबंध प्रतियोगिता में अनुप्रिया कुमारी ने प्रथम तथा वर्षा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही क्विज प्रतियोगिता में सुषमा कुमारी ने प्रथम तथा साक्षी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।द्वितीय सत्र में बाल संसद के प्रधानमंत्री वर्षा कुमारी की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक आनंद कुमार एवं संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि भगवान महावीर ने पूरी दुनिया में शांति का संदेश दिया वहीं बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने समरस समाज की कामना कर दलितों व पिछडों का उद्धार करने का काम किया। . भारत के संविधान निर्माण में बाबासाहेब का योगदान अविस्मरणीय है। इस अवसर पर शिक्षकों व छात्रों के द्वारा भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक महेश कुमार, कृष्ण मुरारी, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, संगीता कुमारी, सीता भारती, मीरा कुमारी, सरिता कुमारी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के सामुहिक गान से हुआ।