Dairy Farming Business Loan

Dairy Farming Business Loan: डेयरी फार्म लोन योजना के लिए फॉर्म भरें और 100000 कमाना शुरू करें |

Dairy Farming Business Loan: हमारे देश में  गावं में रहने वालें ऐशे लोग हैं जो आज भी फार्मिंग के व्याशय से गावं में रहकर अच्छे कमाई करते है | और ये बिलकुल आसानी से हो भी जाता है क्योंकि इनके लिए खाने का चारा भी आसानी से मिल जाता है | जिससे कम खर्चों में जादा कमाई कर लेते है वो भी अपने गावं से |

लेकिन अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपके पास बजट नहीं भी है तो सरकार द्वारा मिल रहे लोन से आप अपने डेयरी फार्म खोल सकते है और आसानी से घर बैठ के पैसा कम सकते है |dairy farming business plan

Dairy Farming Business Loan: डेयरी फार्म लोन योजना के लिए फॉर्म भरें और खुद का बिजनेस शुरू करें |

Dairy Farming Business Loan

तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे पूरी जानकारी के साथ की कैसे आप लोन लेंगे और डेयरी फार्म से पैसा कमाई करेंगे वो भी अलग अलग तरीके से, तो इस आर्टिकल को कम्पलीट पढ़ते है | और टेबल के माध्यम से समझते है |

  1. Dairy Farming Business loan 2025
  2. डेयरी फार्मिंग बिजनेस को गवां में कैसे शुरू करें
  3. डेयरी फार्म के लिए अच्छी गाय के नस्ल को चुने
  4. इस फार्म में लगने वाली लागत और मुनाफे
  5. डेरी फार्म के लिए कुछ चुनोतियाँ का सामना

 

Dairy Farming Business loan 2025:-

डेरी फार्म के लिए लोन लेना बिलकुल आसान है इसके लिए कोई जादा प्रक्रिया नहीं होता है | डेरी से  सम्बंदिथ कुछ आपको जानकारी होनी चाहिए उसके खाने के बारें में जानकारी होनी चाहिए | Dairy Farming Business Loan

डेरी फार्मिंग लोन के लिए आप NABARD डेरी फार्मिंग लोन योजना में अप्लाई कर सकते सकते है , इस योजना के तहत आपको दस से बारह लाख तक लोन मिल जाता है, इसका ब्याज दर  4 से 9 % के बिच में ही होता है , जिसे आप आसानी से चूका भी सकते है | dairy farming business plan in hindi

सब्सिडी की बात करे तो  इस तरह से है | : सामान्य – 25% (₹3.30 लाख तक), SC/ST33.33% (₹4.40 लाख तक) ,   पूंजी सब्सिडी 25–33% (SC/ST/महिला33%), मशीनरी/भैंस/शेड/प्रसंस्करण उपकरणों के लिए ₹20 लाख तक लोन|

इसके लिए सरकार द्वारा कुछ कागज देना पड़ता है जिससे आपको लोन लेना आसान हो जाता है :-

  • आयु: 18–65 वर्ष
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • कृषक, डेयरी उद्यमी, SHG, NGO आदि पात्र
  • CIBIL स्कोर: 700+ होने पर सुविधा
  • पहचान प्रमाण: आधार, पैन, वोटर आईडी
  • पता प्रमाण: राशन कार्ड, बिजली बिल, निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक विवरण: पासबुक, स्टेटमेंट (6 महीने)
  • पशुधन/डेयरी रजिस्ट्रेशन प्रमाण

डेयरी फार्मिंग बिजनेस को गवां में कैसे शुरू करें:

यदि आप गावं से है और आप चाहते है की ये बिजनेस शुरू करें तो सबसे पहले आपको एक अच्छा जगह देखना होगा , वैसे भी गावं में जगह की कामी नहीं होती है जगह मिल भी जाते है , अगर जगह मिल जाते है तो आपको एक शेड बनवाने पड़ेंगे जिसमे आप गाय को रख सकते है और भैस को भी, अगर आप इससे लम्बे टर्म में बिजनेस को बदलना चाहते होंगे तो उस टाइम आपको पंजीकृत करवाना होगा जो की आसानी से हो जाता है|Dairy Farming Business Loan

डेयरी फार्म के लिए अच्छी गाय के नस्ल को चुने :

Also Read:

सबसे उत्कृष्ट गाय की नस्लें दूध उत्पादन के आधार के हिसाब से :-

  • गिर (Gir)  गाय की नस्ल  जो रोजाना 50–80 लिटर तक दूध देती है |
  • साहीवाल (Sahiwal) गाय की नस्ल रोजाना 2000–3000 लिटर तक दूध देती है |
  • राठी (Rathi) गाय की नस्ल जो रोजाना 6–12 लिटर तक, अच्छी देखभाल में 18 लिटर तक दूध देती है |
  • लाल सिंधी (Red Sindhi) गाय की नस्ल रोजाना 8–15 लिटर प्रतिदिन
  • थारपारकर (Tharparkar) रोजाना 12–16 लिटर  dairy farming business plan pdf in hindi

ये जितने भी गाय के नस्ल है वो हर जगह नही मिलते है और इनके दाम भी अलग अलग रहता है इनके दूध में कमी बेसी हो सकता है वो इनके खान पान पर भी डिपेंड परता है |

Apply Now

इस फार्म में लगने वाली लागत और मुनाफे :

इस फार्म को पूरी तरह तैयार करने में कोई खास नही लागत लगता है लेकिन आइये समझते है एक उधारण से :-

  • पशु खरीद: ₹60,000–₹80,000 अब आप जितने लेंगे उसके अनुसार तो मन लीजिये 10 गाय के अनुसार 6-8 लाख तक
  • शेड व इंफ्रास्ट्रक्चर: ₹1.5–2 लाख
  • मिल्किंग उपकरण + अन्य: ₹0.5–0.75 लाख
  • न्यूनतम शुरुआती चारा + वैक्सीन आदि: ₹0.6–1 लाख
  • कुल प्रारंभिक निवेश ≈ ₹10.6–15 लाख

अब अगर महीने का खर्च के बाते करें तो 

  • चारे (Feed): ₹50,000–60,000
  • वेटरिनरी खर्च: ₹3,000–5,000
  • श्रमिक: ₹10,000–15,000
  • बिजली-पानी आदि: ₹2,000–3,000
  • अन्य खर्च: ₹5,000–10,000
  • कुल मासिक खर्च ≈ ₹70,000–85,000

मासिक मुनाफा की बात करें तो :-

  • दूध उत्पादन: 100 लिटर प्रतिदिन
  • दाम: ₹40–60/लीटर (क्षेत्र अनुसार)
    मासिक आय:
  • ₹40 × 100 × 30 = ₹1.2 लाख
  • या ₹50 × 100 × 30 = ₹1.5 लाख

मासिक मुनाफा:

  • ₹1.2 लाख – ₹0.85 लाख = ≈ ₹35,000
  • या ₹1.5 लाख – ₹0.7 लाख = ≈ ₹80,000
  • आम तौर पर ₹35,000–₹50,000 प्रति माह

कुछ जगह ₹80,000–₹1.38 लाख तक भी मुनाफा हो सकता है (15–60% मार्जिन)

डेरी फार्म के लिए कुछ चुनोतियाँ का सामना:

  • चारे (Feed & Fodder) की कमी और महंगाई
  • स्वास्थ्य और संक्रामक रोग
  • स्वच्छता, दूध गुणवत्ता और मिल्किंग प्रक्रियाएँ
  • ठंडी सप्लाई चैन (Cold Chain) और बुनियादी ढांचा
  • तकनीकी कमी, शिक्षा और प्रशिक्षण
  • दूध अशुद्धता (Adulteration)  dairy farming business

निष्कर्ष :-

ये जितनी भी जानकारी दी गयी है ये बिलकुल सही है अगर आप सच में तरह से काम करते है तो आपको काफी फायदे होती है और आप पैसे भी कम सकते है वो भी अपने गावं में ही खुद से बिजनेस करेक ,  सब कुछ पर्मुख चुनैतियां होती है पर कोई बात नहीं होता है ये बिजनेस बिलकुल सेफ है और काफी फायदेमंद साबित होता है |Dairy Farming Business Loan

 

 

Vikash Agnihotri

My name is Vikash Agnihotri, I am founder of searchkhabar.in

View all posts by Vikash Agnihotri →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *