इतनी सस्ती हो सकती है iQOO 13 की कीमत: Powerful प्रॉसेसर, स्क्रीन 6.78 इंच की होगी।

iQOO 13 Smartphone पावरफुल फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है। इतनी सस्ती हो सकती है इस फ़ोन की कीमत: Powerful प्रॉसेसर, स्क्रीन 6.78 इंच की होगी। यह फोन इसी महीने में लॉन्च होने वाला है। इस फोन के अपडेट के अनुसार भारत में इसकी एंट्री दिसंबर में होने वाली है। पिछले कुछ दिनों से कंपनी इसकी लॉन्च के लिए जोरों शोरों से तैयार है।

इतनी सस्ती हो सकती है iQOO 13 की कीमत: Powerful प्रॉसेसर, स्क्रीन 6.78 इंच की होगी।

iqoo 13

इसी कड़ी में अब vivo ब्रैंड के वाइस प्रेसिडेंट जिया जिंगडॉन्ग ने भी इस अपकमिंग फोन के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म कर दिया वेबसाइट के जरिए। जिंगडॉन्ग ने कहा कि iQOO 13 Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन में बहुत से फीचर्स प्रोसेसर CPU, GPU और NPU परफॉर्मेंस को पीसी की तरह बेहद शानदार होने वाली है जिसमें काफी बेहद स्पीड और देखने में भी काफी अच्छी लुक के साथ आ रही है। iQOO 13 features

पावरफुल Features के साथ 

स्मार्टफोन कंपनी ने इस फोन में Use के अनुसार मार्केट काफी एडवांस फीचर्स के साथ सीपीयू और जीपीयू फ्रीक्वेंसी iQOO 13 को एडजेस्ट करने के लिए Performance ऐलोकेशन ट्यूनिंग भी देने वाली है। फोन में मल्टी लेयर ग्रेफीन के साथ प्रीमियम क्वॉलिटी का हीट डिसिपेशन सिस्टम दिया गया है।  iQOO 13 price in india बैटरी की बात करे तो आपको इसमें 7K अल्ट्रा-लार्ज VC हीट स्प्रेडर भी देखने को मिलेगा।  का यह फोन कंपनी के अपने गेमिंग चिप – Q2 के साथ लॉन्च कर रही है । यह पीसी लेवल का 2K टेक्सचर सुपर-रेजॉलूशन और 144fps की नेटिव गेमिंग भी ऑफर करने वाली है। iQOO 13 price in india

2K रेजॉलूशन वाला Q10 एवरेस्ट डिस्प्ले

फोन में कंपनी ने 2K Q10 Everest डिस्प्ले देने वाली है।iQOO 13 launch अपडेट कंपनी के रिपोर्ट्स के अनुसार इस OLED डिस्प्ले का साइज 6.82 इंच का हो सकता है। 2K रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह पोलराइज्ड लाइट आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला दुनिया का पहला OLED डिस्प्ले होने वाली है। इस फोन की features की Quality से कंपनी ने कोई कटौती नहीं की है।

दमदार बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग

iQOO 13 में कंपनी 6150mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।  ऑपरेटिंग सिस्टम को बात करें, तो यह लेटेस्ट Origin OS 5 पर काम करेगा। यह OS कई सारे AI फीचर्स के साथ आएगा। प्रेसिडेंट जिंगडॉन्ग ने यह भी कन्फर्म किया कि फोन में कंपनी दमदार साउंड के लिए ड्यूल स्पीकर और हैप्टिक्स के लिए बड़े साइज वाले 1016 मोटर देने वाली है। iQOO 13 launch date in india

iqoo 13

CAMERA 50 MP के तीन कैमरा :

इस फोन में कैमरा की जहां तक बात करें तो इस फोन में कैमरा जो होने वाली है और 50 मेगापिक्सल से तीन कैमरे से लैस हो सकता है वही सेल्फी के बात करें तो इस फोन में सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल के होने वाला है। Lens Type (Second Rear Camera) Ultra Wide-Angle Lens Type (Third Rear Camera) Telephoto.

iQOO 13 की कीमत क्या हो सकती है 

इस फ़ोन की कीमत iQOO 12 की कीमत से थोड़ी जादा रहेगी | iQOO 12 को (लगभग 47,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इससे पहले, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया था |  iQOO 13  में  12GB RAM + 256GB स्टोरेज विकल्प के लिए CNY 3,999 की कीमत पर ही बिक्री होगी जैसा की दावा किया जा रहा है इस company के द्वारा | ये फ़ोन अभी 3 वरिएन्त में लांच होने जा रही है ये company के दावा है जो काफी attractive कलर देखने को मिल रहा है |

निष्कर्ष :- इस लेख में जितनी भी आपको जानकारी दी जा रही है वो सभी जानकारी iQOO 13 company के update और इन्टरनेट द्वारा मिली हुई जानकारी के मुताबित है |

My Name is Vikash Agnihotri, Founder of Searchkhabar.in

Vikash Agnihotri

My name is Vikash Agnihotri, I am founder of searchkhabar.in

View all posts by Vikash Agnihotri →